Stock Market Today: शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी

May 21, 2025 IDOPRESS

Adani Group Shares: फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी पावर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

बीते दिन यानी मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 21 मई को शानदार रिकवरी देखने को मिली. ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों और एफआईआई की बिकवाली में थोड़ी राहत के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले. सुबह 10:17 बजे सेंसेक्स में 717.62 अंक (0.88%) का जबरदस्त उछाल देखा गया और यह 81,904.06 के लेवल पर जा पहुंचा,वहीं,निफ्टी 217.40 अंक (0.88%) की तेजी के साथ 24,901.30 पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 430.46 अंक यानी 0.53% की बढ़त के साथ 81,616.90 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं,एनएसई निफ्टी 128.65 अंक यानी 0.52% की बढ़त के साथ 24,812.55 के स्तर पर था.

अदाणी ग्रीन एनर्जी में शानदार तेजी

अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी टोटल गैस,अदाणी एनर्जी सॉल्यूसंस,अदाणी पावर,एसीसी और अंबुजा सीमेंट बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. जिसमें सबसे ज्यादा तेजीअदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आई. सुबह के कारोबार में यह शेयर 2 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से नेस्ले,एचडीएफसी बैंक,हिंदुस्तान यूनिलीवर,मारुति,अल्ट्राटेक सीमेंट,आईसीआईसीआई बैंक,एक्सिस बैंक,टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज,टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे. इटर्नल,इंडसइंड बैंकऔर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट आई.

कल बाजार में बड़ी गिरावट,निवेशकों को भारी नुकसान

बीते दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06% गिरकर 81,186.44 पर बंद हुआ था.निफ्टी 261.55 अंक यानी 1.05% टूटकर 24,683.90 पर बंद हुआ था.इस दौरान निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.64 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी.

एफआईआई की बड़ी बिकवाली

कल की गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह विदेशी निवेशकों (FPI) की भारी बिकवाली थी. आंकड़ों के मुताबिक,एफपीआई ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार से 10,016.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. ये इस साल 28 फरवरी के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की सेलिंग रही.

वापस शीर्ष पर
वित्तीय समाचार, निवेश अंतर्दृष्टि, बैंक शेयर बाजार और धन प्रबंधन पर नवीनतम जानकारी प्रदान करते हुए, efinance समय की खोज करें। गहरी व्याख्या, स्मार्ट निवेश, सभी efinance समय में!

© ठीक है निवेश

गोपनीयता नीति