छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 20 नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों के साथ जारी है मुठभेड़

May 21, 2025 IDOPRESS

नारायणपुर:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार अबुझमाड़ में सुरक्षाबल जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. जबकि अभी भी एनकाउंटर जारी है.आपको बता दें कि नारायणपुर,दंतेवाड़ा,बीजापुर और कोंडागांव की डीआरजी टीम मौके पर मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि माड़ के इलाके में सुबह से मुठभेड़ जारी है. नक्सलियों के किसी बड़े कमांडर के फंसे होने की बात सामने आ रही है. सुरक्षा चारों तरफ से नक्सलियों की घेराबंदी करने में जुटी है.


वापस शीर्ष पर
वित्तीय समाचार, निवेश अंतर्दृष्टि, बैंक शेयर बाजार और धन प्रबंधन पर नवीनतम जानकारी प्रदान करते हुए, efinance समय की खोज करें। गहरी व्याख्या, स्मार्ट निवेश, सभी efinance समय में!

© ठीक है निवेश

गोपनीयता नीति