Adani Green Energy का EBITDA चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली छमाही में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया है.
नई दिल्ली:
अदाणी ग्रुप द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने को लेकर बुधवार को नया ऐड कैंपेन लॉन्च किया गया है. इसका नाम 'पहले पंखा आएगा,फिर बिजली आएगी' है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैनगौतम अदाणी नेइस कैंपेन का वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हमारे वादे सिर्फ बुनियादी ढांचे के बारे में नहीं बल्कि आशा,प्रगति और एक उज्ज्वल कल के बारे में है. हम करके दिखाते हैं.
In our actions sit the promises we make. Promises that are not just about infrastructure but of hope,progress and a brighter tomorrow. The winds of change are here.
Hum Karke Dikhate Hain!#HKKDH #PehlePankhaPhirBijli pic.twitter.com/IqM1DZ3US5
— Gautam Adani (@gautam_adani) December 19,2024
इसके बाद अदाणी ग्रुप पवन चक्की के माध्यम में गांव में बिजली की आपूर्ति करता है. अदाणी ग्रुप द्वारा वीडियो के अंत में यह भी संदेश दिया गया है कि वह पर्यावरण से बिजली बनाने के साथ लोगों के जीवन में खुशियां भी बांटते हैं.
We don't just generate electricity from the environment,we bring light into people's lives and spread happiness. At Adani,we drive our philosophy of growing with goodness in each business that we venture into. We don't believe in saying it; we make it happen.… pic.twitter.com/okmggwGdZR
— Adani Group (@AdaniOnline) December 18,2024
जीत अदाणी ने कहा,"आज,हम एक और रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट का निर्माण पश्चिमी गुजरात के खावड़ा में कर रहे हैं. यदि आपको लगता है कि कामुथी बड़ा था,तो कम से कम यह कहने की जरूरत खावड़ा अति विशाल है. खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क पेरिस के आकार से 5 गुना अधिक है. यह जब पूरा हो जाएगा,तो 30 गीगावाट क्लीन एनर्जी पैदा करेगा.''
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)