एक बोट से उछल दूसरी में गिरा वो... मुंबई के समंदर में कैसे हुई ये खौफनाक टक्कर, हर एक बात जानिए

निवेशDec 19, 2024 IDOPRESS

मुंबई में नेवी की स्पीड बोट ने मारी थी नाव में टक्कर,13 की गई जान

मुंबई:

एक तेज रफ्तार बेकाबू स्पीड बोट अपने एक टक्कर से कई घरों में मातम पसार सकती है,इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. मुंबई में बुधवार को समंदर में जो कुछ हुआ वो बेहद डरावना था. देखते ही देखते आखों के सामने ही कई लोग समंदर की तेज लहरों के बीच लापता से होने लगे. आनन-फानन में डूबती नाव से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन तब तक इस हादसे में 13 लोगों की जान जा चुकी थी जबकि अभी भी कई लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. गनीमत ये रही कि रेस्क्यू ऑपरेशन की वजह से समंदर में डूब रहे नाव से कुल 101 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक नाव पर्यटकों को लेकर मुंबई के पास एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्पीड बोट इस नाव से आ टकराती है और चारों तो तरफ मौत का मंजर फैल जाता है.


इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 11 क्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर की मदद से नौसेना,तटरक्षक और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया है.देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभी और कितने लोग लापता हैं इसकी पुख्ता जानकारी हमें गुरुवार तक ही मिल पाएगी. अभी भी कई टीमें इसका पता लगाने में जुटी हैं कि कोई लापता है या नहीं.

महाराष्ट्र सरकार ने इस हादसे में जान गवाने वालों के पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही पूरी घटना की जांच पुलिस और नौसेना को सौंपी गई है. चश्मदीद ने बताया जिस स्पीड बोट ने इस नाव को टक्कर मारी थी वो देखने से नौसेना की लग रही थी. जैसे ही इस स्पीड बोट ने नाव में टक्कर मारी तो एकाएक पर्यटकों से भरी नाव बीच समंदर मे डूबने लगी.

चश्मदीद ने बताया कि नाव में समंदर में डूबता देख उसपर सवार ज्यादातर पर्यटक घबरा गए. उन्हें उस समय समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर किया क्या जाए. खुदको डूबने से बचाने की कोशिश में कई पर्यटक समंदर में कूद गए.

इस हादसे का पता चलने के बाद नौसेना की 11 नावें,समुद्री पुलिस की 3 नावें और तटरक्षक बल की 1 नाव रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. इसके अलावा 4 हेलीकॉप्टर को भी बचाव कार्य में लगाया गया था. गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को लेकर अपना दुख जताया था. राजनाथ सिंह ने इस हादसे को दुखद बताया था. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हादसे को लेकर अपना शोक व्यक्त किया था. इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय पुलिस और भारतीय नौसेना जांच कर रही है.

वापस शीर्ष पर
वित्तीय समाचार, निवेश अंतर्दृष्टि, बैंक शेयर बाजार और धन प्रबंधन पर नवीनतम जानकारी प्रदान करते हुए, efinance समय की खोज करें। गहरी व्याख्या, स्मार्ट निवेश, सभी efinance समय में!

© ठीक है निवेश

गोपनीयता नीति